समाज सेवक दिव्यांगजन पुरस्कार फोर्म

स्वामिनारायण गोकुलधाम नार जि . आणंद ( मुख्य संस्थान वडताल ) द्वारा समय समय पर दिव्यांगो को ट्राइसाइकल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग व सहायता प्रदान करके दिव्यांगजनो को स्वावलम्बी आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है इसी क्रम में ७०० दिव्यांगजनो को हाय प्रोस्थेटिक लिम्स के साथ विश्व विकलांग दिवस ३ दिसम्बर २०२१ को पूरे भारत में जिन – जिन दिव्यांगोने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनो को पुरस्कार के साथ मंदिर परिसर में सम्मानित किया जायेगा । दिव्यांग व्यक्ति, दिव्यांग महिला, दिव्यांग छात्र जिन्होने दिव्यांगता के क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र, समाज के क्षेत्र व अन्य कार्यो में उत्कृष्ट कार्य किया है व दिव्यांगजन आवेदन के पात्र है कोई संस्था एन.जी.ओ. ट्रस्ट या समुह इस आवेदन के पात्र नहीं होगे जो दिव्यांगजन आवेदन कर रहा है उनका चयन भी गोकुलधाम – नार द्वारा श्रेणियों में किया जायेगा । दिव्यांग रतन, दिव्यांग गौरव, दिव्यांग कीर्तिमान के रुप मे सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । दिव्यांगजन किसी भी राज्य से आवेदन कर सकता है । आवेदन के लिए स्वामिनारायण गोकुलधाम नार की वेब साइड www.gokuldhamnar.org पर दिनांक 30-१०-२०२१ तक दिव्यांगजन द्वारा किये गये कार्यो के प्रमाणपत्र इमेल info@gokuldhamnar.org पर भेज सकते है । आयोजित कार्यक्रममें आने – जाने की जवाबदारी पुरस्कार विजेताकी स्वयं की रहेगी । कार्यक्रम ०३-१२-२०२१ वर्ल्ड डिसेबल दिन को होगा । किसी कारणवश तिथि में बदलाव करना पडेगा तो पुरस्कार सम्मानित दिव्यांगजनो को दूरभाष द्वारा सूचित कर दिया जायेगा । व पुरस्कार विजेता के नाम मंदिर की वेब साइड पर भी देखे जा सकेगें ।
[wpforms id="9825"]